एप्पल का आईफोन 6S और 6S प्लस लांच | Apple launches I Phone 6S And 6S Plus

2019-09-20 1

मोबाइल की दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार रात अपना नया स्मार्टफोन आईफोन 6s और 6s प्लस लांच किया। आईफोन का ये नया मॉडल अपने पहले मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है। इसी के साथ एप्पल ने कई गैजेट्‍स भी लांच किए हैं, जिनमें आई पैड प्रो, एप्पल वॉच तथा एप्पल पैंसिल शामिल हैं। एप्पल के आईफोन 6 में कई खास फीचर है। इसमें फोर्स टच फीचर है। इसे ‘3डी टच डिस्प्ले’ भी कहा जा सकता है, क्योंकि ये तीन अलग-अलग लेवल यानि (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है। यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है। फोर्स टच से टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे।